श्री वेंकटेश्वर मंदिर (तिरुपति बालाजी मंदिर | TIrupati Balaji Mandir) में भगवान के दर्शन करने हर दिन 60,000 से 80,000 तक तीर्थयात्री जाते हैं। टीटीडी ने तिरुमला में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए दर्शन की एक व्यवस्थित प्रणाली बना रखी है। श्रद्धालुओं को नि:शुल्क या शुल्क देकर दर्शन करने की छूट है।
नि:शुल्क दर्शन को सर्वदर्शन (Saevdarshan) कहा जाता है। जबकि 300 रुपए का एडवांस टिकट लेकर दर्शन करने के लिए Special Entry Darshan | SED की व्यवस्था भी की गई है।
इसके अलावा विभिन्न सेवाओं और दान के माध्यम से भी दर्शन किए जा सकते हैं। वीआइपी ब्रेक दर्शन यानि सिफारिशी पत्र दिखा कर दर्शन की सुविधा भी कुछ लोगों को दी जाती है।
सर्वदर्शन (Saevdarshan) के बारे में विस्तार से जाननेे के लिए यहां क्लिक करें >>
स्पेशल एंट्री दर्शन Special Entry Darshan (SED) करने के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें