ध्‍वजारोहण के साथ श्रीवारी वार्षिक ब्रह्मोत्सव का भव्‍य समापन | Srivari Annual Brahmotsavam

dhwajarohan

तिरुमला. श्रीवारी वार्षिक ब्रह्मोत्सव (Srivari Annual Brahmotsavam) का समापन बुधवार रात ध्वजारोहणम के साथ हुआ। इस बार दो साल के अंतराल के बाद नौ दिवसीय आयोजन पूरी भव्‍यता के साथ किया गया और श्रद्धालुओं को भाग लेने की अनुमत‍ि भी दी गई। पिछले दो साल से कोरोना महामारी के चलते आयोजन केवल सांकेतिक रूप से किया जा रहा था।

ब्रह्मोत्सव के अंतिम दिन शाम को गोल्डन तिरुचि उत्सव का आयोजन किया गया। जिसके बाद अनुष्ठान रात 9 बजे से रात 10 बजे के बीच संपन्‍न हुआ। गरुड़ ध्वज को मैगा धार्मिक उत्सव के भव्य समापन और भाग लेने वाले सभी देवताओं को विदा करते हुए उतारा गया। इस आयोजन को एक शानदार सफलता मिली। इस अवसर पर तिरुमला के एचएच सीनियर पोंटिफ और जूनियर पोंटिफ, ईओ एवी धर्म रेड्डी और अन्य लोग उपस्थित थे।

dhwajarohan

dhwajarohanam