तिरुमला में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का ज्‍वार, 28 अगस्‍त को किए 76 हजार ने दर्शन Darshanam

darshanam

तिरुमला: तिरुमला: तिरुमला तिरुपति देवस्‍थानं (TTD) से मिली जानकारी के अनुसार 8 अगस्‍त को किए 76 हजार से अधिक लोगों ने भगवान के दर्शन (Darshanam) किए।

दर्शन करने वाले कुल दर्शनार्थी : 76,772
मुंडन: 30,293
हुंडी कनुकालु: 3.82 करोड़ रुपए
प्रतीक्षा कम्पार्टमेंट.. वर्तमान में 18
सर्वदर्शनम SarvDarshanam के लिए लगभग दर्शन समय (SSD टोकन सहित सुबह 8 बजे से) लगभग 10 घंटे।