Tirumala मंदिर में Special Entry Darshan (300 रुपए) का कोटा सितंबर तक फुल

स्‍पेशल एंट्री दर्शन (300 रुपए) का कोटा सितंबर तक के लिए पूरी तरह भर चुका है। 7 से 10 अगस्‍त और 26 से 30 सितंबर का कोटा जारी नहीं हुआ है, जिसे टीटीडी बाद में जारी करेगा। जुलाई मास में अब कोई दिन उपलब्‍ध नहीं है।